लोकसभा चुनाव 2019: सट्टा बाजार में दांव पर लगे 12,000 करोड़ रुपये, जानिए BJP की वापसी पर क्या है सट्टेबाजों का रूख
सट्टा बाजार (Satta Bazar) के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए (National Democratic Alliance) 185 से 220 सीटें हासिल कर सकता है,
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए पांच चरणों में 425 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. साथ ही आखिर के दो चरणों में 118 सीटों पर मतदान बाकी है. दूसरी तरफ सर्जिकल स्ट्राइक, राष्ट्रवाद, राफेल से शुरू हुए चुनावी मुद्दे अब बोफोर्स पर चर्चा के लिए पहुंच गए है. अटकलों का दौर लगातार जारी है कि क्या मोदी सरकार (Modi Govt) की सत्ता में वापसी होगी या फिर देश में कोई नई सरकार 23 मई 2019 के बाद अस्तित्व में आएगी. ताजा खबर के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) परिणाम पर लगभग 12, 000 करोड़ का सट्टा लगा है.
सट्टा बाजार (Satta Bazar) से आ रही खबरों के मुताबिक इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलनेवाला है. हालांकि दोनों ही प्रमुख पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने मिल सकती है, जबकि इन दोनों बड़ी पार्टियों से अलग 'महागठबंधन' अच्छी सीटें हासिल कर सकता है. ऐसे में इस स्थिति में तोड़-जोड़, पोस्ट-रिजल्ट गठबंधन और 'त्रिशंकु' सरकार की संभावनाएंं नकारी नहीं जा सकतीं. सटोरियों का अनुमान है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए (NDA) जैसे-तैसे सरकार बना सकता है. यही कारण है कि एनडीए सरकार (NDA Govt) के लिए 11 रुपये, जबकि यूपीए सरकार (UPA Govt) पर 33 रुपये का भाव सट्टा मार्केट में चल रहा है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान के बावजूद 240 सीटें जीतेगी बीजेपी
सट्टा बाजार (Satta Bazar) के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए (National Democratic Alliance) 185 से 220 सीटें हासिल कर सकता है. जबकि यूपीए (United Progressive Alliance) 160-180 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. यहां पर सटोरियोंं के हिसाब से BJP का भाव 2 है और कांग्रेस (Congress) का भाव डेढ़ रुपया चल रहा है. सट्टा बाजार में एक चौकानेवाला मामला सामने आया है. सटोरियोंं के अनुसार बीजेपी (BJP) को इस चुनाव में 'एयर स्ट्राइक' का ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा. चुनाव से पहले सटोरियों का अनुमान था कि बीजेपी (Bhartiya Janta Party) को 250 सीटें मिल सकती हैं. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: आगरा सट्टा बाजार में इन पर लग रहे हैं बड़े दांव
बता दें कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सत्ता में दोबारा लौटने पर सट्टेबाजी अधिक हो रही है, लेकिन सट्टा बाजार (Satta Bazar) का मानना है कि 2014 के मुकाबले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रभाव कम हुआ है.
सट्टा बाजार (Satta Bazar) के ट्रेंड की मानें तो इस बार एनडीए (NDA) और यूपीए (UPA) की तुलना में थर्ड फ्रंट (महागठबंधन) को अच्छी सीटें मिल सकती हैं. सटोरियों का कहना है कि महागठबंधन के दलों को 225 से 250 सीटें मिल सकती हैं. दोनों ही बड़े गठबंधन के मुकाबले 'महागठबंधन' को निर्णायक सीटें मिलने का अनुमान है. ऐसी संभावना सूरत (Surat), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और दिल्ली (Delhi) के सटोरिए फिलहाल लगा रहे हैं. बताना चाहते है कि देश में अब भी दो चरणों की वोटिंग होना बाकि है ऐसे में हो सकता है ये आंकड़े आनेवाले समय में थोड़ा जरूर बदल जाएं.