बेंगलुरू: कड़ी सुरक्षा के बीच पश्चिमी और उत्तरी कर्नाटक के 14 लोकसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार को मतदान जारी है. एक चुनाव अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, "प्रदेश भर के 28,022 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जिसमें 216 सर्व-महिला ('सखी') और जेंडर और जनजातीय सशक्तिकरण के लिए 39 बूथ शामिल हैं."
शुरुआती मतदाताओं में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी.एस. येुदियुरप्पा ने शिमोगा संसदीय क्षेत्र के शिकारीपुरा में अपने परिवार के साथ वोट डाला और चिंचोली में गुलबर्गा (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार उमेश जादव ने वोट डाला.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शिमोगा में येदियुरप्पा के दूसरे बेटे बी.वाई.राघवेंद्र का मुकाबला कांग्रेस के मधु बंगारप्पा से है. जादव कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. अनुमानित 2.43 करोड़ नागरिकों में से 1.23 करोड़ पुरुष, 1.20 करोड़ महिलाएं और पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले 18-19 आयु वर्ग के करीब 10 लाख मतदाता मतदान के पात्र हैं.
अधिकारी ने कहा कि 14 लोकसभा सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने 5,605 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. कुल मिलाकर 10 महिलाओं सहित 237 उम्मीदवार मैदान में हैं.













QuickLY