लोकसभा चुनाव 2019: पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच 8 सीटों पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न होगा....
कोलकाता: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे संपन्न होगा. आठ निर्वाचन क्षेत्रों - तामलुक, कांथी, घाटल, झारग्राम (एसटी), मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर (एससी) - पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और पूर्वी बर्दवान जिलों के हिस्सों में फैले हैं.
पांच साल पहले आम चुनावों में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस ने सभी आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी. करीब 1, 33,56,964 मतदाता आज 83 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें से 78 पुरुष और पांच महिलाएं उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से की छठे चरण में मतदान की अपील
बंगाली फिल्म स्टार व निवर्तमान सांसद दीपक (देव) अधिकारी, दिग्गज नेता व राज्यसभा सदस्य मानस भूनिया, पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सिसिर अधिकारी, राज्य पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी (सभी तृणमूल के) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और पूर्व आईपीएस भारती घोष स्टार उम्मीदवारों में शामिल हैं.
घाटल सीट सुर्खियों में है क्योंकि तृणमूल के मौजूदा सांसद दीपक अधिकारी को भाजपा उम्मीदवार भारती घोष द्वारा चुनौती दी जा रही है. पश्चिम बंगाल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स द्वारा किए गए विश्लेषण के अनुसार, 16 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ 1 रुपये से अधिक की संपत्ति है और 28 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले घोषित हैं. राज्य में सातवें और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतगणना 23 मई को होगी.