लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत 10 लोकसभा सीटों के लिए जारी मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक 22.64 प्रतिशत हुआ. नए मतदाता वोट डालने के लिए उत्सुक दिखे. लोग कतारों में अपनी पारी का इंतजार करते नजर आए. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक, मुरादाबाद में 23.20 प्रतिशत, रामपुर में 26.80, संभल में 20.80, फिरोजाबाद में 22.40, मैनपुरी में 20.20़, एटा में 23, बदायूं में 21.20, आंवला में 20.40, बरेली में 23.20 और पीलीभीत में 25.20 प्रतिशत मतदान हुआ.
इसी बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम खराब होने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या भाजपा के लिए मतदान. डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं. 350 से ज्यादा ईवीएम को बदला गया है. यह मतदान प्रक्रिया के लिए आपराधिक लापरवाही है जिसकी लागत 50,000 करोड़ रुपये है."
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 10.24 प्रतिशत पड़े मतदान
वहीं, एटा के एटा जिला पंचायत मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी योगेश कुमार ने ईवीएम पर साइकिल का बटन दबा दिया. एक व्यक्ति मतदान करने आया था, उसी दौरान योगेश कुमार ने यह काम कर दिया. इसके बाद वहां पर जमकर हंगामा हो गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने काफी बवाल किया. जिसके कारण करीब आधा घंटा मतदान बाधित रहा.
इसके बाद वहां पर अधिकारियों ने पहुंचकर पीठासीन अधिकारी को हटा दिया. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में आज 10 सीटों मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान हो रहा है.