लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 10 लोकसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 10.24 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की कतारें लग गई. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है जो शाम छह बजे तक चलेगा. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के मुताबिक, मुरादाबाद में 9.90 प्रतिशत, रामपुर में 10, संभल में 10.80, फिरोजाबाद में 8.68, मैनपुरी में10.10, एटा में 10.20, बदायूं में 11.30, आंवला में 10.30, बरेली में 10.60, पीलीभीत में 10.50 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं, मैनपुरी के साथ ही एटा में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी आने के कारण आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ. इनमें तीन केंद्रों पर मॉक पोल भी नहीं हो पाया और नई ईवीएम इंस्टॉल करानी पड़ी. मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र के बिलारी के गन्ना समिति मतदान केंद्र भिलाईनगर पर पीठासीन अधिकारी से मारपीट हो गई. इस केंद्र के बूथ संख्या 231 पर शीला नाम की एक महिला वोट डालने आई थी.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी सांसद उदित राज का बयान, कहा- टिकट नहीं मिला तो पार्टी छोड़ दूंगा
यहां पीठासीन अधिकारी मोहम्मद जुबेर से उसका वोट डालने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसी बीच भाजपा के नगर अध्यक्ष अजय पाल सिंह एडवोकेट समेत तीन चार लोग आए और उनके साथ मारपीट करने लगे. सम्भल के चंदौसी शहर के सनातन धर्म कन्या इंटर कलेज में बने मतदान केंद्र पर 3 ईवीएम सुबह ही धोखा दे गईं. जैसे ही लोग मतदान करने के लिए पहुंचे तो ईवीएम में अचानक खराबी आ गई.
सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम ने तकनीकी स्टाफ के सहयोग से तत्काल ईवीएम को सही कराया, जिसके बाद मतदान शुरू हो सका. लगभग 30 मिनट व्यवधान रहा. इसके अलावा अलीपुर बुजुर्ग गांव के मतदान केंद्र पर भी ईवीएम तकनीकी खराबी आ गई. वहां भी तकनीकी स्टाफ ईवीएम को सही करने के लिए पहुंचा है.
मुरादाबाद संसदीय क्षेत्र के कांठ के उच्च प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर मतदान को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह है. सुबह 6.30 बजे से ही लोग मतदान के लिए कतार में लग गए थे. यहां के महाराजा अग्रसेन इंटर कलेज में सात बजे से पहले ही वोट डालने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी थी. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के तहत मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.