लोकसभा चुनाव 2019: टिकट कटता देख साक्षी महाराज ने पत्र लिखकर बीजेपी को दी धमकी, कहा- नतीजे अच्छे नहीं होंगे

खुद को उन्नाव जिले का इकलौता ओबीसी नेता बताते हुए साक्षी महाराज ने संसदीय क्षेत्र में अपने समाज के वोटरों की संख्या भी गिनाई.

साक्षी महाराज (Photo Credit; Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में उत्तर प्रदेश से वर्तमान बीजेपी (BJP) सांसदों के टिकट काटे जाने की चर्चाओं के बीच घबराए साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को पत्र लिखा है. साक्षी महाराज ने पत्र लिखकर एक बार फिर उन्नाव (Unnao) से टिकट देने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि अगर उनका टिकट काटा गया, तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे. पत्र में साक्षी महाराज ने अपने संसदीय क्षेत्र का जातीय समीकरण भी बताया है.

साक्षी महाराज ने पत्र में लिखा, 'मैंने उन्नाव संसदीय लोकसभा सीट पर 2014 में तीन लाख पंद्रह हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. लोकसभा में कांग्रेस और बीएसपी की जमानत जब्त हुई थी. एसपी दूसरे नंबर पर रही थी. इस बार बीएसपी-एसपी के गठबंधन में यह सीट एसपी के खाते में गई है. एसपी की ओर से पार्टी के कद्दावर नेता अरुण कुमार शुक्ला या अन्य किसी ब्राह्मण के लड़ने की पूरी संभावना है.'

खुद को उन्नाव जिले का इकलौता ओबीसी नेता बताते हुए साक्षी महाराज ने संसदीय क्षेत्र में अपने समाज के वोटरों की संख्या भी गिनाई और खुद को सबसे प्रबल उम्मीदवार बताया. उन्होंने इशारों में कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो बीजेपी पर ओबीसी की उपेक्षा का जो आरोप लगता है वह सही साबित होगा. यह भी पढ़ें- कुमार विश्वास ने बताया, 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या बयान देंगे अरविंद केजरीवाल?

उन्होंने लिखा, 'अगर उन्नाव से मेरे संबंध में पार्टी कोई अन्य निर्णय लेती है तो इससे मेरे प्रदेश और देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के आहत होने की पूरी संभावना है, और इसका परिणाम सुखद नहीं रहेगा.'

Share Now

\