नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) पर मंगलवार को निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जेटली को जवाब देते हुए कहा की उन्हें हर स्थिति में गरिमा बनाए रखनी चाहिए. दरअसल हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान वाड्रा ने कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करने की बात कही थी जिसपर जेटली ने बाद में चुटकी ली थी.
कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने अपने ट्विटर और फेसबुक पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. साथ ही पोस्ट में लिखा, ‘’सम्मान और शिष्टाचार बनाए रखना ही, व्यक्ति का कैरेक्टर दिखाता है यही मैंने अपने अभिभावकों और खेल के जरिए जीवन में सीखा है. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए एक व्यक्ति का अच्छा कैरेक्टर ही लोगों के सामने आएगा, जिसपर लोग निर्णय करेंगे. हर किसी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं’’.
रॉबर्ट वाड्रा से जब पूछा गया था कि वे अमेठी या रायबरेली चुनाव का प्रचार करने के लिए जायेंगे, तो उन्होनें कहा था कि वे कांग्रेस का प्रचार करने के लिए जरूर जाएंगे. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से वाड्रा नें आगे कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अमेठी के लिए नामांकन भरेंगे और सोनिया गाँधी रायबरेली के लिए नामांकन भरेंगी, तब वे उनके साथ उनके लोकसभा क्षेत्र में जाएंगे.
One must maintain respect n decorum in every situation. It shows strength of character n that’s wht I was taught by my parents n in sports.Healthy competition brings out d best in a person & thats what ppl Judge. My best wishes to all 4 d brighter future tht ppl of India need🙏 pic.twitter.com/huoakiFf7G
— Robert Vadra (@irobertvadra) April 9, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा के इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से अरुण जेटली नें कहा है था कि यदि रॉबर्ट वाड्रा चुनाव प्रचार करते हैं, तो पता नहीं वे कांग्रेस का भला करेंगे या फिर बीजेपी का.
गौरतलब हो कि वर्तमान में रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन खरीद को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इस संबंध में उन पर कई मामले भी दर्ज हुए है. जिनकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है. वाड्रा पर कांग्रेस की सरकार के समय राजस्थान के बीकानेर में कौड़ियों के दाम में जमीन खरीदकर कुछ समय बाद बेचने का आरोप है.