एक्जिट पोल में कांग्रेस की हार के बाद प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को बंधाया धांधस, कहा- हिम्मत मत हारों, मतगणना केंद्रों पर डटे रहो

एग्जिट पोल में कांग्रेस जिस तरह का बुरा प्रदर्शन करती दिख रही है अगर वे सही साबित हुए तो इससे पार्टी का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी की रणनीतियों को करारा झटका लगेगा. शायद यही वजह है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने कार्यकर्ताओं से हिम्मत नहीं हराने की अपील कर रही है.

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi (Photo credits: ANI/File)

नई दिल्ली: एग्जिट पोल में कांग्रेस जिस तरह का बुरा प्रदर्शन करती दिख रही है अगर वे सही साबित हुए तो इससे पार्टी का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी की रणनीतियों को करारा झटका लगेगा. शायद यही वजह है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने कार्यकर्ताओं से हिम्मत नहीं हराने की अपील कर रही है.

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान होने के बाद रविवार कई मीडिया संस्थानों ने एक्जिट पोल जारी किए. अधिकतर एग्जिट पोल में मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने का दावा किया गया है. जबकि कांग्रेस का फिर से पिछले लोकसभा चुनाव जैसा बुरा हाल होने का अनुमान लगाया गया है.

प्रियंका गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम से जारी ऑडियो संदेश में कहा कि वे अफवाहों एवं एक्जिट पोल पर ध्यान ना दें, और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डंटे रहें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया, ''आपलोग, अफ़वाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये. यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है. स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए.''

यह भी पढ़े- Exit Poll Results 2019: मोदी सरकार फिर दोहराएगी इतिहास, पूर्ण बहुमत के साथ होगी सत्ता में वापसी, कांग्रेस पस्त!

उन्होंने कहा, ''हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा.'' गौरतलब है कि रविवार को जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल से यह नतीजा निकल रहा है कि कांग्रेस साल 2014 की तरह ही इस बार भी सौ का आंकड़ा नहीं पार कर सकेगी.

Share Now

\