नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर रविवार को अपराह्न पांच बजे तक 53.85 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 71.79 फीसदी और सबसे कम उत्तर प्रदेश में 46.12 फीसदी मतदान दर्ज किया गया .चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 71.79 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 46.12, बिहार में 50.23, हरियाणा में 56.64, मध्य प्रदेश में 56.61, झारखंड में 58.32 और दिल्ली में 46.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और बिहार की आठ-आठ, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में 4.75 करोड़ महिलाओं सहित 10.17 करोड़ मतदाता कुल 989 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे और इसके लिए 1.13 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली में सात सीटों पर 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां 1.43 करोड़ मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. उत्तर प्रदेश में कुल 2़ 53 करोड़ मतदाता 14 महिलाओं सहित 177 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए कुल 16998 मतदान केंद्र और 29076 मतदान बूथ बनाए गए हैं। भाजपा ने यहां से 14, कांग्रेस ने 11, सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के तहत बसपा ने 11 और सपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में मतदान केंद्र पर गोली चलने से मतदानकर्मी की हुई मौत, होमगार्ड हिरासत में
उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। इनमें से आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें हैं. बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें वाल्मीकिनगर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, महाराजगंज और वैशाली शामिल हैं। इस चरण में यहां 16 महिलाओं सहित 127 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस तरह 543 सदस्यीय लोकसभा की 484 सीटों के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो जाएगा। बाकी बची 59 सीटों के लिए अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी.