लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल की 5 लोकसभा सीटों पर शुरुआती 2 घंटे में 16 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए पांच लोकसभा सीटों पर मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं....

वोटिंग शुरू (Photo Credit- Pixabay)

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए पांच लोकसभा सीटों पर मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले हैं. सुबह नौ बजे तक 16 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ. बालुरघाट, उत्तर और दक्षिण मालदा, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में विभिन्न आयु वर्ग के लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतार में खड़े नजर आए.

छिटपुट हिंसा और ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की इक्का-दुक्का घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहे हैं. सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह नौ बजे तक कुल 16.94 प्रतिशत मतदान हुआ. बालुरघाट में 17.28, मालदा उत्तर में 16.11, मालदा दक्षिण में 16.22, जंगीपुर में 17.54 और मुर्शिदाबाद में 17.54 प्रतिशत मतदान हुआ.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, शाम छह बजे तक होगी वोटिंग

कुल 80,23,846 पात्र मतदाता 8,528 मतदान केंद्रों पर मतदान करके 61 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे जिनमें से छह महिलाएं हैं. कुल मिलाकर केंद्रीय बल के कर्मियों की 324 कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है. सीएपीएफ की सबसे अधिक (96 प्रतिशत) तैनाती मुर्शिदाबाद जिले में और उसके बाद मालदा (91.4 प्रतिशत) में हुई है.

राजनीतिक हिंसा के इतिहास के लिए जाने जाने वाले मालदा दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के कालियाचौक में बाइक सवार बदमाशों ने मतदान केंद्रों के बाहर क्रूड बम फेंके. किसी की पहचान नहीं हो सकी क्योंकि बदमाश हेलमेट पहने हुए थे. घटना के बाद बड़ी संख्या में राज्य पुलिस और केंद्रीय बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे.

मालदा उत्तर सीट में, कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली थी, जिस कारण कुछ समय के लिए मतदान रुका रहा. मुर्शिदाबाद के डोमकल में तृणमूल कांग्रेस काउंसलर के पति की कथित रूप से पिटाई की गई. राज्य के सत्ताधारी दल के सदस्यों ने इस घटना के लिए कांग्रेस समर्थित गुंडों को दोषी ठहराया.

बालुरघाट निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल सांसद अर्पिता घोष, भाजपा प्रत्याशी सुकांता मजूमदार और वामपंथी मोर्चा के घटक रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के रानेन बर्मन के बीच मुख्य मुकाबला है. जंगीपुर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे कांग्रेस उम्मीदवार अभिजीत मुखर्जी चुनावी मैदान में हैं.

तृणमूल के उम्मीदवार खलील उर रहमान हैं, जबकि भाजपा ने इस चुनाव में पार्टी की एकमात्र मुस्लिम महिला उम्मीदवार माफुजा खातून को टिकट दिया है. माकपा के जुल्फिकार अली भी मैदान में हैं. मालदा उत्तर में दो रिश्तेदारों - कांग्रेस की इशा खान चौधरी और मौजूदा सांसद मौसम नूर के बीच मुकाबला है, जिन्होंने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी लेकिन इस साल जनवरी में तृणमूल में शामिल हो गईं.

मालदा उत्तर से भाजपा के उम्मीदवार खगेन मुर्मू हैं. माकपा ने विश्वनाथ घोष को उम्मीदवार बनाया है. मालदा दक्षिण में, कांग्रेस के अबू हसेम खान चौधरी, भाजपा के श्रीरूपा मित्रा चौधरी और तृणमूल के एमडी मोअजज्म हुसैन चुनावी मैदान में हैं. माकपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा है और वह अबू हसेम को समर्थन दे रही है. मतगणना 23 मई को होगी.

Share Now

\