लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के खिलाफ गठबंधन की कवायद तेज, मायावती कल कर सकती हैं सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

मायावती सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं.

मायावती, सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Photo Credits: PTI/File)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण के मतदान संपन्न होते ही सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. विपक्षी नेताओं ने अगली सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने की कोशिशें तेज कर दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) सोमवार को दिल्ली (Delhi) जा रही हैं. इस दौरान मायावती कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ बैठक करेंगी. बता दें कि तीसरे मोर्चे (Third Front) को मजबूत करने की कवायद में जुटे टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) राहुल गांधी के अलावा मायावती और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात कर चुके हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, मायावती की राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात किस संदर्भ में हो रही है. यह फिलहाल साफ नहीं है. हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू के पहले राहुल गांधी और फिर मायावती से मुलाकात के बाद उन्होंने तीसरे मोर्च में शामिल होने के लिए दोनों को मना लिया है. चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव और भाकपा नेताओं से भी मुलाकात की है. यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Exit Polls 2014: पिछले लोकसभा चुनाव में क्या रहा था एग्जिट पोल का हाल, देखें यहां

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों का मजबूत गठबंधन तैयार करने को लेकर चंद्रबाबू नायडू लगातार अलग-अलग पार्टियों के नेताओं से मुलाकात करे रहे हैं. इसी कड़ी में मायावती सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं. बता दें कि चंद्रबाबू नायडू तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से कई दौर की बैठकें पहले ही कर चुके हैं.

Share Now

\