लोकसभा चुनाव 2019: ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के लिए बुलाये बांग्लादेशी एक्टर, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार बस कुछ समय में समाप्त हो जाएगा. उधर चुनावी सरगर्मी के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
कोलकाता: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण का प्रचार बस कुछ समय में समाप्त हो जाएगा. उधर चुनावी सरगर्मी के बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) बांग्लादेशी एक्टरों का सहारा लें रही है. जिसकों लेकर सूबे की सियासत और गरमा गई है. विवाद बढता देख केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) से रिपोर्ट मांगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रचार के लिए कई बांग्लादेशी सितारों को चुनावी रण में उतारा है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी एक्टर फिरदौस अहमद और गाजी अब्दुन नूर ने टीएमसी के लिए प्रचार किया. इनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी एक्टर के प्रचार करने के मामले पर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) से रिपोर्ट मांगी है. उधर, बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से कार्यवाई की मांग की है. बीजेपी ने कहा कि किसी विदेशी से चुनाव प्रचार करवाना आचार संहिता का उल्लंघन है.
ममता बनर्जी के इस कदम का सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर विरोध कर रहे है. लोगों ने बांग्लादेशी एक्टर से प्रचार करवाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ममता की नीति पर सवाल उठाए है.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019: मायावती के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू ने धर्म के नाम पर मांगा वोट
इससे पहले बीजेपी ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल की कूच बिहार लोकसभा सीट के 297 बूथों पर फिर से मतदान कराने की मांग की है. इस सीट के लिए मतदान प्रथम चरण के तहत 11 अप्रैल को हुए थे. इसके साथ ही बीजेपी ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी मतदान बूथों पर केंद्रीय बलों को तैनात करने का आग्रह किया है.