लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच होगा दूसरे चरण का मतदान
झारखंड में लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में है, जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं...
रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव का दूसरे चरण का मतदान नक्सलवाद प्रभावित इलाकों में है, जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. रांची, खुटी, हजारीबाग और कोडरमा की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है. नक्सलियों की इन चारों इलाकों में काफी मौजूदगी है, विशेषकर खुटी में. पुलिस के अनुसार, अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की 225 कंपनियां क्षेत्र में तैनात की गई हैं.
चुनाव आयोग पहले चरण में 64 फसदी मतदान के बाद से काफी उत्साहित है. मतदान कर्मचारियों को दूरदराज के इलाकों में हेलीकॉप्टर की मदद से भेजा गया है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तीन हेलीकॉप्टरों को तैयार रखा गया है. चारों सीट पर कुल 61 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 14 कोडरमा में, 20 रांची में, 11 खुटी में और 16 हजारीबाग में चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: आज बिहार में पांचवें चरण की 5 सीटों पर थमेगा चुनाव प्रचार
8,834 मतदाता केंद्रों पर कुल 65,87,028 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. दूसरे चरण के मतदान में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अर्जुन मुंडा और बाबूलाल मरांडी के भाग्य का भी फैसला होगा. इसके अलावा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के भविष्य का फैसला भी इसी चरण के मतदान में होगा.
कोडरमा में मरांडी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के राजकुमार यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अन्नपूर्णा देवी के बीच मुकाबला है. रांची में भाजपा के संजय सेठी और कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय के बीच टक्कर है. खुटी में भाजपा के अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा एक दूसरे से भिड़ेंगे. वहीं हजारीबाग में भाजपा के सिन्हा, कांग्रेस के गोपाल साहू और भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के बीच मुकाबला है.