तेजस्वी के नीतीश के इस्तीफे वाले बयान पर JDU का पलटवार, कहा- 23 मई के बाद लालू परिवार हो जाएगा दो फाड़

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि 23 मई को बिहार में भूचाल आएगा और नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे.

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप याादव (Photo Credits-PTI/Twitter)

बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान पर जेडीयू (JDU) ने पलटवार किया है. दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि 23 मई को बिहार में भूचाल आएगा और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस्तीफा देंगे. तेजस्वी यादव के इस बयान जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'तेजस्वी जी, 23 मई को वाकई भूचाल आएगा. लेकिन उसका केंद्र बिंदु आपका परिवार होगा. चुनाव परिणाम आने के साथ देश एनडीए की जीत का गवाह बनेगा लेकिन बिहार की जनता आपके परिवार में टूट को देखेंगे.' अपने एक और ट्वीट में संजय सिंह ने लिखा, 'तेजस्वी जी, 23 मई को आपका परिवार दो फाड़ हो जाएगा. जिस बड़े भाई को आपने चुनाव प्रचार के लिए हैलीकॉप्टर तक में जगह नहीं दी वही भाई परिवार में अपने हक के लिए आपसे टकराएगा. भाइयों और बहन के बीच वर्चस्व की लड़ाई चुनाव नतीजों के साथ सामने आ जायेगी.'

संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा, 'तेजस्वी जी, 23 मई 2019 की तारीख आप कभी नहीं भूल पाएंगे क्योंकि परिवार के अंदर से शुरू हुआ संघर्ष आपकी पार्टी को कितने टुकड़ों में बांट देगा इसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते. राजद पर कब्ज़ की लड़ाई का इंतजार करिए.' दरअसल, तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा था, 'बिहार की राजनीति में 23 मई के बाद फिर उठापटक होगी. नीतीश चाचा की तथाकथित नैतिकता और अंतरात्मा जाग राजभवन भाग सकती है. बीजेपी-जेडीयू में युद्ध चरम पर..जेडीयू विलुप्त होने के कगार पर.' यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर बोले तेजस्वी यादव- बिहार में चल रहा 'राक्षस राज', नीतीश सरकार को बर्खास्त करें राज्यपाल

वहीं, अपने एक और ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा था, '23 मई, भाजपा गई. गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, महिला, छात्र, कर्मचारी, जवान सभी बतोलेबाज की जुमलेबाजी से तंग आ चुके है. जनता अपने वोट की चोट से इनके झूठ और अत्याचार पर प्रहार कर रही है. प्रधानमंत्री पद की गरिमा भुलाकर बौखलाहट में मोदी जी दिवंगत नेताओं को भी अंट-शंट बक रहे है.'

Share Now

\