लोकसभा चुनाव 2019: गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कौशल किशोर आज भरेगें नामांकन

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ से और मोहनलालगंज से बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर (Kaushal Kishore) आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे...

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: PTI)

लखनऊ:  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ से और मोहनलालगंज से बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर (Kaushal Kishore) आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय व दोनों उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश सरकार के कई मंत्री इस दौरान मौजूद रहेंगे.

प्रदेश मीडिया इंचार्ज मनीष दीक्षित के अनुसार, गृह मंत्री राजनाथ और कौशल किशोर हजरतगंज होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे. इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी होगा. दोनों नेता हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में हवन पूजन करने भी जाएंगे.

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना, बोले- क्या एयर स्ट्राइक के बाद पायलटों को लैंड कर यह जानना चाहिए था कि कितने आतंकी मारे गए?

गौरतलब है कि लखनऊ सीट बीजेपी के पास करीब दो दशकों से है. इस सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है. 2014 में राजनाथ सिंह इस सीट से भारी मतों से जीते थे. हालांकि, अभी कांग्रेस और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है.

Share Now

\