लोकसभा चुनाव 2019 : गोवा के शुरुआती 2 घंटों में 13 प्रतिशत दर्ज हुआ मतदान

गोवा (Goa) के 2 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हो रहे मतदान के शुरुआती 2 घंटों में 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है..

गोवा में मतदान (Photo Credit-IANS)

पणजी:  गोवा (Goa) के 2 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को हो रहे मतदान के शुरुआती 2 घंटों में 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सुबह 7 बजे से शुरु हुए मतदान में 9 बजे तक उत्तरी गोवा (North Goa) और दक्षिणी गोवा (South Goa) की दो संसदीय सीटों पर क्रमश: 13.14 प्रतिशत और 13.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. गोवा में 1,652 केंद्रों पर मतदान जारी है.

शिरोदा, मापुसा, मंदरेम विधानसभा क्षेत्रों में शुरुआती 2 घंटों में क्रमश: 13.18 प्रतिशत, 14.47 और 13.05 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, शाम छह बजे तक होगी वोटिंग

इस बीच, कुछ प्रमुख दावेदारों ने भी मतदान किया जिनमें चार बार सांसद रह चुके भाजपा सांसद और राज्य केंद्रीय मंत्री आयुष श्रीपद नाईक, राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर, भाजपा सांसद नरेंद्र स्वाइकर और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी फ्रांसिस्को सरदिन्हा शामिल हैं.

Share Now

\