लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में महागठबंधन को झटका, RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने की बगावत, मधुबनी से लड़ेंगे चुनाव

महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत मधुबनी लोकसभा सीट विकासशील इंसान पार्टी को मिली है.

मोहम्मद अली अशरफ फातमी (Photo Credits: ANI/File)

राजद (RJD) का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी (Mohammad Ali Ashraf Fatmi) ने शनिवार को पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी और मधुबनी (Madhubani) लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. फातमी ने पार्टी को एक अल्टीमेटम भी दिया और कहा कि वह मधुबनी सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 18 अप्रैल तक पार्टी के फैसले का इंतजार करेंगे. फातमी ने पटना (Patna) में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मधुबनी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है और 18 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करूंगा. मेरे बारे में फैसला करने के लिए पार्टी के पास 18 अप्रैल तक का समय है.’’

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद को मधुबनी से टिकट देती है तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन अगर शकील अहमद मधुबनी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हैं तो वह उस सीट से चुनाव लड़ेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के 'घूंघट' वाले बयान पर भड़कीं राबड़ी देवी, दिया ये जवाब

गौरतलब है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे के तहत मधुबनी लोकसभा सीट महागठबंधन के घटक दलों में से एक विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को मिली है. वीआईपी ने बद्री पुर्बे को मधुबनी से अपना उम्मीदवार बनाया है.

Share Now

\