लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के पूर्व सांसद दलवीर सिंह की बेटी बीजेपी में हुई शामिल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बुधवार को तब झटका लगा, जब पूर्व सांसद दंपति दलवीर सिंह (Dalveer Singh) और राजेश नंदिनी (Rajesh Nandini) की बेटी हिमांद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गईं.

बीजेपी (Photo Credits: Twitter)

भोपाल:  मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बुधवार को तब झटका लगा, जब पूर्व सांसद दंपति दलवीर सिंह (Dalveer Singh) और राजेश नंदिनी (Rajesh Nandini) की बेटी हिमांद्री सिंह भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गईं. हिमांद्री ने वर्ष 2016 में शहडोल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर उपचुनाव लड़ा था. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को हिमांद्री ने पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, "हिमांद्री ने बीजेपी की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अध्यक्ष अमित शाह से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थाम है."

हिमांद्री को शहडोल से उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर सिंह ने कहा, "अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने पार्टी की सदस्यता किसी शर्त पर नहीं ली है." हिमांद्री ने संवाददाताओं से कहा कि वह किसी शर्त के साथ बीजेपी में शामिल नहीं हुई हैं. चुनाव लड़ने के सवाल उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- सत्ताधारी पार्टी क्यों काट रही सांसदों का टिकट

हिमांदी ने सितंबर 2017 में बीजेपी नेता नरेंद्र मरावी के साथ विवाह रचाया था. नरेंद्र ने वर्ष 2009 में हिमांद्री की मां राजेश नंदिनी के खिलाफ शहडोल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिसमें नरेंद्र हार गए थे. वर्तमान में शहडोल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के ज्ञान सिंह सांसद हैं.

विंध्य क्षेत्र में हिमांद्री कांग्रेस का बड़ा चेहरा रही हैं. इस क्षेत्र में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ था. इस दौरान हिमांद्री पर बीजेपी उम्मीदवारों का प्रचार करने के आरोप लगे थे. हिमांद्री के पिता दलवीर सिंह दो बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे, तो उनकी मां राजेश नंदिनी दो बार कांग्रेस की सांसद रह चुकी हैं. इस लिहाज से कांग्रेस के लिए हिमांद्री का पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाना एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

Share Now

\