लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में पहले चरण के लिए मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

पटना:  बिहार में पहले चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में चार सीटों के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ मतदान जारी है. बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में हो रहे मतदान के दौरान 70़.66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए 7,486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों से कुल 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.

जिसमें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सुशील कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Manpower Party) के प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान, भूदेव चौधरी, विभा देवी जैसे दिग्गज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: जम्मू-कश्मीर में 48 से 72 घंटे के बीच हो सकता है फिदायीन हमला, घाटी में रेड अलर्ट जारी

पहले चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई है. उल्लेखनीय है कि बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है. बिहार में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीधा मुकाबला माना जा रहा है.