लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साधा निशाना, कहा- पश्चिम बंगाल में 'मूकदर्शक' बना चुनाव आयोग
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग पर 'निष्पक्ष नहीं होने के लिए' निशाना साधा.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग पर 'निष्पक्ष नहीं होने के लिए' निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आयोग एक मूकदर्शक के भांति चुपचाप सब देख रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में जारी धांधली की शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. संवाददाता सम्मेलन में शाह ने कहा, "लोकसभा चुनावों में धांधली की खबरें आ रही हैं लेकिन चुनाव आयोग एक मूकदर्शक बना हुआ है. चुनाव आयोग को इसमें तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए."
उन्होंने कहा कि राज्य में छह चरणों के मतदान के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग से संपर्क किया और हिंसा व धांधली की घटनाओं के बारे में कार्रवाई की मांग की, लेकिन एक बार भी चुनाव आयोग ने कहीं भी पुन: मतदान कराने के आदेश नहीं दिए.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग मूकदर्शक रहा है. देश में हर जगह 'आपराधिक प्रवृत्ति' के लोग चुनावों से पहले ही पकड़े जाते हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में वे आजाद घूम रहे हैं..अभी तक किसी एक व्यक्ति की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बंगाल में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर मैं सवाल उठा रहा हूं."
उन्होंने कहा, "जब तक आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों को नहीं पकड़ा जाता, चुनाव आयोग पर सवाल उठते रहेंगे." शाह ने कहा, "राज्य में मतदान की शुरुआत से ही चुनाव आयोग पक्षपाती रहा है. मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करेगा."