लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, कुछ सांसदों का कट सकता पत्ता
सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी कई स्तरों और अलग-अलग लोगों से प्रदर्शन की समीक्षा कराई है. इस बात का पता लगाने के किए कि मौजूदा सांसद के दोबारा जीतने की कोई संभावना है भी या नहीं. जिसमें कुछ सांसदों के नाम पर फीडबैक बेहतर नहीं मिला है
लोकसभा 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चुनावों की तारीख़ का ऐलान हो चुका है. बयानबाजी का दौर इस वक्त चरम पर है और राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित करने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच आज कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है. खबरों के मुताबिक इस बार बीजेपी के लिस्ट से 15 से 20 प्रतिशत पुराने सांसदों का पत्ता कट सकता है. फिलहाल नाम को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले शनिवार को भी चुनाव समिति की बैठक रात दो बजे तक चली थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री खुद एक-एक लोकसभा सीट पर चर्चा कर रहे थे.
सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी कई स्तरों और अलग-अलग लोगों से प्रदर्शन की समीक्षा कराई है. इस बात का पता लगाने के किए कि मौजूदा सांसद के दोबारा जीतने की कोई संभावना है भी या नहीं. जिसमें कुछ सांसदों के नाम पर फीडबैक बेहतर नहीं मिला है. इनमे से तो कुछ 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते कई मौजूदा सांसद लोकसभा चुनाव जीते थे, जिसके कारण उनकी जगह किसी और को मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की छठी लिस्ट जारी, महाराष्ट्र से 7 और केरल से उतारे दो उम्मीदवार
बता दें कि लोकसभा 2019 चुनाव समीप देखकर बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. अब प्रदेश पदाधिकारी बैठकर चुनावी मंथन कर रहे हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी की राह उतनी आसान नहीं है. क्योंकि एक तरफ मायावती और समाजवादी ने हाथ मिलाया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और राहुल ने मोर्चा खोल रखा है. ऐसे में जीत उसी दौर को वापस लाना बीजेपी के बेहद कठिन माना जा रहा है.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां से संसद के निचले सदन के 543 सदस्यीय लोकसभा में सबसे ज्यादा 80 सांसद चुनकर आते हैं. वहीं अगर साल 2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ो पर नजर डालें तो बीजेपी ने पश्चिम और उत्तर भारत में दमदार प्रदर्शन के चलते सत्ता में आई थी. इस चुनाव में बीजेपी को 71 सीटों पर जीत मिली थी.