नई दिल्ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की. इसमें महाराष्ट्र की 7 और केरल की दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. कांग्रेस ने महाराष्ट्र की शिरडी (सुरक्षित सीट) से भाऊसाहेब कांबले को टिकट दिया है. धुले से कुणाल रोहिदास पाटिल को टिकट दिया है. यवतमाल-वाशिम से माणिकराव ठाकरे, मुंबई साउथ सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड़, शिर्डी से भाऊसाहेब कांबले, दुरबार लोकसभा सीट से के सी पदवी, वर्धा से चारुलता टोकस को टिकट दिया गया है.
बताना चाहते है कि इससे पहले कांग्रेस ने पांचवीं लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. ऐसे में .अब तक कांग्रेस की ओर से 146 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं.
Congress party has announced the names of 146 candidates so far, for Lok Sabha elections 2019. https://t.co/rFYIt3sSzJ
— ANI (@ANI) March 19, 2019
Congress party releases list of 9 candidates in Kerala and Maharashtra (2 - Kerala and 7- Maharashtra) for the upcoming #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/YrnwfPfYr9
— ANI (@ANI) March 19, 2019
इससे पहले 56 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश की 22 और पश्चिम बंगाल की 11 सीटें शामिल थी। साथ ही तेलंगाना के 8, ओडिशा के 6 और असम के 5 उम्मीदवार भी फाइनल किये गए है.