लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का दावा- आधे चुनाव के बाद बीजेपी की हार तय, सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी को घेरा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुके हैं और ये स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसान, रोजगार व पीएम का भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा हैं और बीजेपी यह चुनाव हार रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुके हैं और ये स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसान, रोजगार व पीएम का भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा हैं और बीजेपी यह चुनाव हार रही है. पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी रोजगार के बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास कोई प्लान नहीं है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान भटकाने पर रहता है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. हमने इसलिए न्याय योजना की शुरुआत की. साथ ही रोजगार को लेकर वायदे किये हैं. हमने 22 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. साथ ही हमने छोटी कंपनी खोलने के लिए वायदे किये हैं. तीन साल तक किसी भी तरह की अनुमति नहीं लेनी होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की सुनवाई को लेकर जो प्रोसेस चल रहा था, मैंने उस प्रोसेस पर कमेंट किया, यह मेरी गलती है. मैंने अपनी इस गलती के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है. लेकिन मैं चौकीदार चोर है कहता रहूंगा. साफ है कि राफेल डील में चौकीदार ने चोरी की है. पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिये हैं. मैं इसपर बहस के लिए कहीं भी तैयार हूं, बस वह अंबानी का घर नहीं होगा.
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आर्मी नरेंद्र मोदी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. राहुल ने कहा कि मोदी सोचते हैं सेना उनकी प्रॉपर्टी है. सेना की स्ट्राइक को वीडियो गेम बताकर पीएम मोदी देश की सेना को बदनाम कर रहे हैं. सेना किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की होती है. सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है. इसमें नरेंद्र मोदी ने क्या काम किया.
राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही पीएम मोदी को लगता है कि वो चुनाव जीत नहीं रहे हैं, कुछ न कुछ करने लगते हैं. जैसे गुजरात में वो सी-प्लेन निकालकर लाए थे. राहुल गांधी ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य बीजेपी और नरेंद्र मोदी को हराना है. बीजेपी इस चुनाव में हार रही है. आधे से अधिक सीटों पर चुनाव होने के बाद यह तय हो गया है. कांग्रेस पार्टी का अनुमान है कि बीजेपी हार रही है.