लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में मतदान केंद्र पर गोली चलने से मतदानकर्मी की हुई मौत, होमगार्ड हिरासत में
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक सुरक्षाकर्मी की राइफल से गोली चलने से एक मतदानकर्मी की मौत हो गई....
शिवहर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर एक सुरक्षाकर्मी की राइफल से गोली चलने से एक मतदानकर्मी की मौत हो गई.
शयामपुर भटहां थाना के प्रभारी सैफ अहमद खान ने रविवार को बताया कि माधोपुर सुंदर स्थित मतदान केंद्र संख्या 275 पर एक होमगार्ड जवान सरयुग दास की राइफल से गलती से गोली चल गई, जो वहीं बैठे मतदानकर्मी शिवेंद्र किशोर को लग गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल मतदानकर्मी को आनन-फानन में शिवहर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. खान ने बताया कि मुजफ्फरपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी होमगार्ड को हिरासत में ले लिया गया है तथा उसके हथियार को भी जब्त कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के बाजीतपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे जबकि आरोपी कटिहार जिले में होमगार्ड है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उल्लेखनीय है कि रविवार को बिहार में छठे चरण में आठ सीटों पर मतदान हो रहा है.