Lok Sabha Elections 2019 ABP-Nielsen Exit Poll LIVE STREAMING: यहां देखें ABP न्यूज़ का एग्जिट पोल

बता दें कि एग्जिट पोल से चुनाव की तस्वीर क्लियर हो जाती है कि कि इस बार विजय रथ पर कौन सवार हो सकता है?, किसके हाथ में सत्ता की चाबी होगी. वैसे, ऐसा नहीं होता है कि बताया गया एग्जिट पोल हर बार सही हो. कई बार एग्जिट पोल गलत भी हो जाते हैं.

23 तारीख को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में रविवार को 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. अंतिम चरण का मतदान सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में हुआ. पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चर 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई. इन चुनावों के नतीजों को लेकर सभी चैनल महा-कवरेज कर रहे हैं. आप एबीपी न्यूज़ (ABP-CSDS Exit Poll ) पर इन नतीजों को यहां LIVE देख सकते हैं.

बता दें कि एग्जिट पोल से चुनाव की तस्वीर क्लियर हो जाती है कि कि इस बार विजय रथ पर कौन सवार हो सकता है?, किसके हाथ में सत्ता की चाबी होगी. वैसे, ऐसा नहीं होता है कि बताया गया एग्जिट पोल हर बार सही हो. कई बार एग्जिट पोल गलत भी हो जाते हैं.

एग्जिट पोल के नतीजों को ABP न्यूज़ पर यहां देखें LIVE

इस बार चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में संपन्न हुआ और वोटों की गिननती 23 मई को होगी. इस बार के लोकसभा चुनाव 2019 में 90 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि 2014 के आम चुनाव 81 करोड़ 45 लाख मतदाता थे. इस बार करीब डेढ़ करोड़ वोटर्स 18 से 19 साल के हैं.

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Elections 2019 TV9-C VOTER Exit Poll LIVE STREAMING: सीटों के आंकड़े बस थोड़ी देर में, यहां देखें टीवी9 भारतवर्ष का एग्जिट पोल

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चर 97 सीटों पर, तीसरे चरण में 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर, पांचवे चरण में 51 सीटों पर और छठे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हुई, जबकि सातवें चरण में आज 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

Share Now

\