लोकसभा चुनाव 2019: बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, BJP के एक कार्यकर्ता को लगी गोली
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव बाद हुई झड़प में बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गोली लगी है...
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव बाद हुई झड़प में बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गोली लगी है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सिताई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, "सोमवार रात झड़प हुई थी. एक भाजपा कार्यकर्ता को गोली लगी थी, लेकिन हमें अभी तक औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. क्या वह सच में गोली से घायल हुआ था, इसकी जांच कराए जाने की जरूरत है."
कूच विहार संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत 11 अप्रैल को मतदान हुआ था. सूत्रों के अनुसार, लगभग पांच भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: बंगाल में बवाल: बीजेपी प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला, राज्य में पुनर्मतदान की मांग
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो हमले के बाद राज्य के एक कॉलेज में हुई गुंडागर्दी और बंगाली दार्शनिक विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ने के मामले में तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा.