लोकसभा चुनाव 2019: गिरिडीह में हिंसा के बीच 34.43 प्रतिशत मतदान दर्ज, एक गाड़ी में विस्फोट
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड की चार लोकसभा सीटों के लिए रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक कुल 31.25 प्रतिशत मतदान हुआ और गिरिडीह तथा सिंहभूम में बंपर क्रमशः 34.43 और 33.34 प्रतिशत मतदान की खबर है.
रांची: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड की चार लोकसभा सीटों के लिए रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक कुल 31.25 प्रतिशत मतदान हुआ और गिरिडीह तथा सिंहभूम में बंपर क्रमशः 34.43 और 33.34 प्रतिशत मतदान की खबर है. इस बीच गिरिडीह में एक गाड़़ी में विस्फोट की खबर है जिसकी जांच की जा रही है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि आज दिन में ग्यारह बजे तक राज्य में कुल 31.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा.
अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. विशेषकर गिरिडीह में बंपर मतदान हो रहा है जहां ग्यारह बजे तक 34.43 प्रतिशत मतदान हुआ. इसी प्रकार सिंहभूम में भी 33.34 प्रतिशत मतदान ग्यारह बजे तक हो चुका है. दिन में ग्यारह बजे तक राज्य के धनबाद में 29.03 प्रतिशत और जमशेदपुर में 29.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. उपमंडलीय पुलिस अधिकारी जीतवाहन उरांव ने बताया कि गिरिडीह के गांडे इलाके में एक वाहन में विस्फोट की खबर मिली है और वहां सुरक्षाबल भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड में 4 सीटों पर मतदान शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अभी विस्फोट के कारणों और उससे हुए नुकसान के बारे में कोई खबर नहीं मिल सकी है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आज हो रहे मतदान में राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं राजग-आज्सू के गिरिडीह से प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़़ा की पत्नी एवं सिंहभूम सीट से उम्मीदवार गीता कोड़़ा और भाजपा के तीन निवर्तमान सांसदों-प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ, जमशेदपुर से विद्युत बरण महतो और धनबाद से पीएन सिंह के भाग्य का फैसला होगा. आज कुल 8,300 मतदान केंद्रों पर 66,85,401 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे और वे कुल 67 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.