लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिखा मोदी सरकार का क्रेज, दुबई-ऑस्ट्रेलिया में जश्न में डूबे बीजेपी समर्थक, देखें तस्वीरें
लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रिकॉर्ड सीटों के साथ फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. निर्वाचन आयोग की ओर से गुरुवार को जारी मतगणना की ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 50 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों और कुछ नतीजों में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल है. बीजेपीअपने इस खास समय को सेलिब्रेट करने के लिए ढोल-नगाड़ों के बीच कई स्पेशल मिठाईयां, लड्डू केक, और ड्राई फ्रूट बर्फी आदि मिठाईयां बांटी. इस बीच बीजेपी को भारी बढ़त मिलने पर विदेशों में समर्थकों द्वारा जश्न मनाने की खबरे आ रही है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरों में ऑस्ट्रलिया के पर्थ में लोग जश्न में डूबे है. ऐसा ही कुछ नजारा सिडनी और मेलबर्न में भी देखा गया है जहां बीजेपी समर्थक खुशी से नाच रहे है. वहीं दुबई से भी बीजेपी समर्थकों द्वारा जीत की खुशी का जश्न मनाने की तस्वीर सामने आई है.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: इन 3 वजहों से जनता ने पीएम मोदी के सिर सजाया देश की सत्ता का ताज
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार संसदीय चुनाव में पंजीकृत 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है. लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिणामों का मिलान पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों से किया जाएगा. यह मिलान प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों में होगा.