लोकसभा चुनाव 2019: शिवराज सिंह चौहान ने किया कटाक्ष, कहा- दिग्विजय सिंह बंटाधार रिटर्न हैं
शिवराज सिंह चौहान ( Photo Credit: PTI )

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) को कांग्रेस द्वारा भोपाल संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि यह तो बंटाधार रिटर्न है. भाजपा द्वारा शनिवार को राज्य के 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस पर चौहान ने रविवार को कहा, "पार्टी ने उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, सभी अच्छे उम्मीदवार हैं. भाजपा राज्य में पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ेगी, भोपाल सहित अन्य स्थानों पर जीत मिलेगी."

भोपाल से कांग्रेस द्वारा दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवराज ने चुटकी ली और कहा, "यह बंटाधार रिटर्न है, भाजपा भोपाल में जीत दर्ज करेगी. दिग्विजय पूर्व मुख्यमंत्री हैं, चुनाव लड़ें, भाजपा भोपाल में चुनाव लड़ेगी और जीतेगी."

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने इशारों में दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, कहा- उनका नाम लिया तो मुझे नहाना पड़ेगा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा पुलवामा हमले के बाद की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकवादियों की संख्या को लेकर उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवराज ने कहा, "राहुल गांधी और सैम पित्रोदा राष्ट्रीय शर्म हैं, सेना के 'शौर्य और पराक्रम' पर सवाल उठाने वाले, पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों को मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं है, जनता जवाब देगी." कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की यात्राओं पर शिवराज ने कहा,"यह केवल वोट के लिए यात्रा है, जो यात्राएं चुनाव और वोट के लिए होती है, उसे जनता गंभीरता से नहीं लेती है."