लोकसभा चुनाव 2019: शीला दीक्षित ने ट्वीट कर केजरीवाल से कहा- अफवाहें ने फैलाएं, काम न हो तो भोजन पर आएं, दिल्ली के सीएम ने दिया यह जवाब
अरविंद केजरीवाल और शीला दीक्षित (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के छठे चरण के लिए रविवार को मतदान (6th Phase Polling) होनेवाले हैं, लेकिन मतदान (Voting) से महज कुछ घंटे पहले दिल्ली में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. दिल्ली कांग्रेस (Delhi Congress) की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित (Sheila Dixit) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal)  के बीच ट्विटर पर छिड़ी (Twitter War) जंग देखते ही देखते सुर्खियों में आ गई. दरअसल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल को उनकी सेहत को लेकर अफवाह न फैलाने की नसीहत दे डाली, तो वहीं केजरीवाल ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए इसका जवाब दिया.

बता दें कि शीला दीक्षित ने केजरीवाल पर अपनी सेहत को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को लेकर क्यों गलत अफवाहें फैला रहे हो? अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर, मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना. यह भी पढ़ें: AAP को पैसे देकर टिकट खरीदने के बेटे के आरोप पर बलवीर जाखड़ ने दी सफाई, बोले- वह अलग रहता है उससे मेरा कोई संबंध नहीं

शीला दीक्षित ने ट्विटर पर केजरीवाल को दी नसीहत-

उधर, अरविंद केजरीवाल ने भी शीला दीक्षित के इस ट्वीट का जवाब देने में देरी नहीं की. उन्होंने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि मैंने आपकी सेहत पर कब कुछ बोला? कभी नहीं, मेरे परिवार ने मुझे बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है. भगवान आपको अच्छी सेहत और लंबी उम्र दे. जब आप अपने इलाज के लिए विदेश जा रही थीं तो मैं बिना बुलाए आपकी सेहत पूछने आपके घर आया था. बताइए आपके घर भोजन करने कब आऊं? यह भी पढ़ें: शीला दीक्षित ने कहा- 'आतंक के खिलाफ पीएम मोदी जितने सख्त नहीं थे मनमोहन सिंह', विवाद बढ़ने पर दी ये सफाई

केजरीवाल ने दिया शीला दीक्षित को यह जवाब-

गौरतलब है कि दिल्ली की सात सीटों के लिए 12 मई को मतदान होने हैं. बता दें कि दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार हैं जिनकी सीधी टक्कर बीजेपी के मनोज तिवारी और आम आजमी पार्टी के दिलीप पांडेय से है. साल 2014 में दिल्ली लोकसभा की सभी सात सीटें बीजेपी के खाते में चली गई थीं, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इन सीटों पर जीत पाने के लिए हर संभव प्रयास करती दिखाई दे रही है.