लोकसभा चुनाव 2019: सपा ने घोषित किए पांच प्रत्याशियों के नाम, अपर्णा यादव को झटका

समाजवादी पार्टी(SP)ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें गोंडा संसदीय सीट से विनोद कुमार, बाराबंकी से रामसागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन और संभल से शफीकुर रहमान बर्क के नाम शामिल हैं

अखिलेश और मुलायम सिंह यादव ( फाइल फोटो )

लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) की तारीख का ऐलान हो गया है, जिसके बाद पार्टियां अपनी चुनावी समीकरण तैयार कर अब मैदान में कूद गई हैं. उसके साथ ही सियासी उठापटक अभी से ही होने लगी है. एक तरफ अमित शाह और मोदी हैं तो दूजी तरफ विपक्ष जुटी है उन्हें हारने में. ऐसे में एक दूजे को फूटी आंख न पसंद करने वाले भी अब एक मंच खड़े नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखा जा सकता है.

समाजवादी पार्टी(SP)ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें गोंडा संसदीय सीट से विनोद कुमार, बाराबंकी से रामसागर रावत, कैराना से तबस्सुम हसन और संभल से शफीकुर रहमान बर्क के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही सपा ने उत्तर प्रदेश में हिस्से आईं 37 सीटों में से कुल 15 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. पहले ऐसी चर्चा थी सपा संभल से अपर्णा यादव को टिकट दे सकती है. लेकिन सपा की ओर जारी सूची में उनका नाम नहीं है.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019 VIP सीट: जानिए क्यों है गोरखपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल, पढ़ें पूरा इतिहास

मुलायम सिंह यादव संभल सीट से अपर्णा यादव के लिए टिकट चाहते थे. संभल से मुलायम दो बार और रामगोपाल यादव एक बार सांसद रह चुके हैं. सपा ने राष्ट्रीय लोकदल की कैराना सीट से सांसद तबस्सुम हसन को गठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया है. तबस्सुम हसन ने रालोद के टिकट पर कैराना से उपचुनाव लड़ा था और दिवंगत भाजपा सांसद हुकुम सिंह के बेटी मृगांका सिंह को पराजित किया था.

Share Now

\