लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश से राजा भैया ने अपनी पार्टी से उतारे दो प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ कुंडा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से दो उम्मीदवारों की घोषणा की है...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ कुंडा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया ने अपनी नई पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से दो उम्मीदवारों की घोषणा की है. राजा भैया ने प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद एवं एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल तथा कौशांबी से पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है.
इससे पहले चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को 'फुटबॉल प्लेयर' चुनाव चिह्न् आवंटित किया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.
पिछले चार लोकसभा चुनाव में शैलेंद्र कुमार को कौशांबी से राजा भैया का समर्थन प्राप्त था. वर्ष 1997, 2004 व 2009 में शैलेंद्र कुमार कौशांबी से सांसद थे, जबकि अक्षय प्रताप सिंह 2004 में प्रतापगढ़ से सांसद रह चुके हैं.
गौरतलब है कि राजा भैया ने 30 नवंबर 2018 को अपनी पार्टी के गठन की घोषणा की थी. पूर्व मंत्री की पार्टी प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.