लोकसभा चुनाव 2019: राहुल-प्रियंका के वेस्ट यूपी दौरे पर मौसम की मार, सहारनपुर-बिजनौर और शामली में होने वाली रैलियां रद्द
जानकारी के अनुसार जिले में काले बादल छाए हुए हैं तथा तेज आंधी चल रही है. रैली में जाने वालों की आवाजाही भी इससे प्रभावित हुई. रैलीस्थल पर मौजूद समर्थक आंधी के कारण अपनी आंखे मलते रहे. वहीं तेज और धूलभरी आंधी के कारण रैली स्थल पर बना पांडाल उखड़ने लगा.
नई दिल्ली. पहले चरण के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए प्रचार अभियान मंगलवार की शाम पांच बजे थम जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर मौसम की मार पड़ी है. दोनों नेताओं को आज सहारनपुर, बिजनौर और कैराना में चुनावी जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से तीनों ही जनसभाएं रद्द हो गई हैं. सहारनपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने इस बात की जानकारी दी.
इमरान मसूद (Imran Masood) ने कहा कि यहां पर लगातार तेज आंधी की वजह से हेलिकॉप्टर उतरने की स्थिति में नहीं है, यही कारण है कि कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है. बताना चाहते है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का ये दौरा रविवार की हुई महागठबंधन की रैली के जवाब के तौर पर माना जा रहा था. देवबंद की अपनी रैली में बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने मुस्लिम वोटरों से अपील की थी, वह कह एक मुश्त होकर महागठबंधन के प्रत्याशी के हक में मतदान करें. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: नितिन गडकरी का राहुल गांधी पर वार, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए मोदी पर लगा रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप
जानकारी के अनुसार जिले में काले बादल छाए हुए हैं तथा तेज आंधी चल रही है. रैली (Rahul-Priyanka Rally) में जाने वालों की आवाजाही भी इससे प्रभावित हुई. रैलीस्थल पर मौजूद समर्थक आंधी के कारण अपनी आंखे मलते रहे. वहीं तेज और धूलभरी आंधी के कारण रैली स्थल पर बना पांडाल उखड़ने लगा. कई जगह बांधी गई बल्लियां भी नीचे गिर गईं.
गौरतलब है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) की 8 सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान होना है. इसमें बिजनौर, कैराना और सहारनपुर की सीटें भी शामिल हैं. बता दें कि कांग्रेस के उम्मीदवार उतारे जाने से वेस्ट यूपी में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, यही कारण है कि महागठबंधन के निशाने पर कांग्रेस लगातार बनी हुई है.
इससे पहले भी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गाजियाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए रोड शो किया था. गाजियाबाद से कांग्रेस की डॉली शर्मा प्रत्याशी हैं, जिनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जनरल वीके सिंह से है.