Lok Sabha Election 2019: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से प्रियंका गांधी जनता से करेंगी 'सांची बात'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपनी तीन दिवसीय चुनावी यात्रा का समापन करेंगी...
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपनी तीन दिवसीय चुनावी यात्रा का समापन करेंगी. इस दौरान प्रियंका गांधी 'सांची बात, प्रियंका के साथ' (Sanchi Baat Priyanka Ke Saath) कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधा संवाद करेंगी. कार्यक्रम समन्वयक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया, "प्रियंका गांधी चुनार से सड़क मार्ग से रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक निवास पर पहुंचेंगी जहां वे पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी."
श्रीवास्तव ने बताया, "प्रियंका रामनगर घाट से नौका द्वारा अस्सी घाट आएंगी और यहां विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं व समाज के लोगों से संवाद करेंगी. फिर नाव से ही वे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगी और यहां मल्लाह समाज लोगों से संवाद करेंगी. इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी."
प्रियंका दोपहर के बाद सरोजा पैलेस में कांग्रेस कार्यकतार्ओं से बातचीत करेंगी. इसके बाद वे पुलवामा हमले में शहीद अवधेश यादव, विशाल पांडेय और रमेश यादव के घर जाएंगी. इसके बाद शाम को प्रियंका गांधी बाबतपुर हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.