भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha election 2019) का विगुल बजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पार्टी की जीत के लिए जी तोड़ रैली पर रैली कर रहे है. इस बीच मंगलवार को ओडिशा में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इस दौरान वे कांग्रेस पर हमला बोलने के साथ-साथ अपनी सरकार की उपलब्धियां को भी गिनाईं,
पीएम मोदी रैली के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वोउनकी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है. उनकी सरकार जनता के हित में कुछ करना चाहती थी.
दशकों से जो कांग्रेस नहीं कर पाई, वो हमारी सरकार ने सिर्फ 5 साल में कर दिखाया है।
आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि अगर केंद्र सरकार दिल्ली से गरीब के लिए 100 पैसा भेजती है, तो वो पूरा का पूरा गरीब तक पहुंचता है: पीएम मोदी #BharatBoleModiModi
— BJP (@BJP4India) April 2, 2019
वहीं आगे पीएम मोदी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि नेहरू जी के जमाने में आदिवासी समाज था, इंदिरा जी, राजीव जी के समय में भी आदिवासी समाज था. लेकिन उन्होंने इतने साल में भी आदिवासी मंत्रालय नहीं बनाया. अटल बिहारी जी की सरकार बनने के बाद देश में आदिवासी मंत्रालय बन पाया. अटल जी ने जैसे आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, उसी तरह मैंने मछुवारों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया है.
अटल जी ने जैसे आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था, उसी तरह मैंने मछुवारों के विकास के लिए अलग मंत्रालय बनाया है: पीएम मोदी #BharatBoleModiModi
— BJP (@BJP4India) April 2, 2019
पीएम मोदी अपने रैली के दौरान ओडिशा की वर्तमान सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, मैं विश्वास दिलाता हूं कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां गरीबों की स्थिति में हम सुधार करके रहेंगे। जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम 5 साल में करेंगे.
मैं विश्वास दिलाता हूं कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां गरीबों की स्थिति में हम सुधार करके रहेंगे। जो काम 70 साल में नहीं हुए वो हम 5 साल में करेंगे: पीएम मोदी #BharatBoleModiModi pic.twitter.com/tY66JVeH4k
— BJP (@BJP4India) April 2, 2019
बता दें कि पीएम मोदी इस रैली को ओडिशा के कालाहांडी संबोधित कर रहे थे. जहां पर उन्होंने इन अहम मुद्दों के साथ भ्रष्टाचार, और दूसरे अन्य मुद्दों पर कांग्रेस और विपक्ष को घेरने की कोशिश की.ज्ञात हो कि पीएम मोदी ओडिशा में अपनी रैली खत्म करने के बाद आज शाम को बिहार में भी एक रैली करने वाले है. उनके जिस रैली के बारे में कहा जा रहा है कि इस रैली के दौरान वे आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ कांग्रेस पर भी हमला बोल सकते हैं.