लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तीसरे चरण में मतदान के लिए जनता से की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने लोगों से मंगलवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में भाग लेने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मतदान क्र लिए अपील की (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने लोगों से मंगलवार को हो रहे लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में भाग लेने की अपील की. मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा, "आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान करने वाले लोगों से अपील करता हूं कि आप सब रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. आपका वोट कीमती है और आने वाले वर्षों में हमारे राष्ट्र की दिशा तय करेगा."

मंगलवार को सुबह अहमदाबाद के रनिप क्षेत्र में मतदान करने से पहले मोदी अपनी मां से मिलने उनके घर गए थे. यह क्षेत्र गांधीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जहां से अमित शाह पार्टी के उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मां से आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप बूथ पर डाला वोट, बीजेपी की जीत के लिए भरी हुंकार

वहीं, शाह ने भी ट्वीट के जरिए मतदाताओं से अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा, आपका हर वोट 'देश की सुरक्षा, मान और सम्मान' के लिए आवश्यक है.

Share Now

\