लोकसभा चुनाव 2019: बिहार के अररिया में PM मोदी तो राहुल गांधी सुपौल में एक दूसरे खिलाफ होंगे आमने-सामने
लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए पीएम मोदी रैली पर रैली कर रहे है. तीसरे चरण के मददान के लिए वे शनिवार को बिहार दौरे पर है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज बिहार में है.
पटना: लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए पीएम मोदी रैली पर रैली कर रहे है. तीसरे चरण के मददान के लिए वे शनिवार को बिहार दौरे पर है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी आज बिहार में है. यानी आज ये दोनों नेता एक दूसरे के आमने सामने होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अररिया लोकसभा (Araria Lok Sabha Seat) के फारबिसगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं राहुल गांधी बिहार के सुपौल में एक रैली करेंगे.
पीएम मोदी की रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) तथा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की रैलियो को देखते हुए पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में रैली को किया संबोधित, कहा- सिर्फ मैं भारत को मजबूत, महाशक्ति बना सकता हूं
राहुल गांधी सुपौल में संबोधित करेंगे सभा
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शनिवार को बिहार पहुंचेंगे जहां दोपहर को वे सुपौल में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वे कांग्रेस की प्रत्याशी और सुपौल से निवर्तमान सांसद रंजीत रंजन के लिए वोट मांगेगे. गांधी की इस सभा में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी और कांग्रेस के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है. गांधी की चुनावी सभा को लेकर आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी 7 चरणों में मतदान होना है. अब तक दो चरण के लिए मतदान हो चुका है. तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को वोट डालें जाएंगे. इसी दिन सुपौल और अररिया में के लिए भी वोट डालें जाएंगे. जिन वोटों की गिनती 23 मई को की जाएगी.