मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने साफ़ कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि वे माढ़ा से चुनाव लड़ सकते हैं. बताया जा रहा था कि पार्टी के नेता और पदाधिकारी चाहते थे कि पवार को इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए. लेकिन ताजा जानकरी के अनुसार वे 2019 का लोकसभा चुनाव को वे नहीं लड़ेंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि माढ़ा से सांसद विजयसिंह मोहिते पाटिल को ही मैदान में उतरा जाएगा. पाटिल ने 2014 में सदाभाऊ खोट को 25,344 वोटों से हराया था.
प्राप्त जानकरी के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार पुणे में आयोजित के एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान चुनाव ना लड़ने को लेकर ऐलान किया. उनके इस ऐलान के बाद उन अटकलों पर पूरी तरफ से विराम लग गया है. जो अब तक अटकलें लगाई जा रही थी कि वे 2019 लोकसभा का चुनाव लड़ेगे.
यह भी पढ़े: जानिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का हाल
बता दें कि एनसीपी प्रमुख मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद है. वे 1991 से 2009 तक बारामती से सांसद रह चुके है. वे यूपीए के कार्यकाल में कृषि मंत्री रहे चुके है. वहीं 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर एनसीपी कांग्रेस के बीच गठंधन हुआ है. लेकिन अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है.