जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-NC में हुआ गठबंधन, श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल की बेटी इंदिरा (Indira Gandhi) ने देश को मजबूत करने का काम किया है, ऐसे में आप किसी पर भी इस तरह का आरोप नहीं लगा सकते हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन हो गया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस जम्मू और उधमपुर सीट पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर सीट पर चुनाव लड़ेगी. फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) खुद श्रीनगर से चुनाव लड़ेंगे. जबकि, अनंतनाग और बारामूला सीट पर दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. अभी लद्दाख सीट पर दोनों के बीच बात हो रही है.
वही दूसरी तरफ वंशवाद के मुद्दे पर फारूक अब्दुल्ला ((Farooq Abdullah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल की बेटी इंदिरा (Indira Gandhi) ने देश को मजबूत करने का काम किया है, ऐसे में आप किसी पर भी इस तरह का आरोप नहीं लगा सकते हैं.
बता दें कि जम्मू और कश्मीर की 6 लोकसभा (Loksabha) सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में होंगे. अनंतनाग लोकसभा सीट पर सुरक्षा कारणों से मतदान तीन चरणों में होगा. 11 अप्रैल को 2 सीटों पर वोटिंग होगी. 18 अप्रैल को भी 2 सीटों पर वोटिंग होगी। 23, 29 अप्रैल को 1-1 सीटों पर वोटिंग होगी। 6 मई को 2 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 23 मई को आएंगे.