कर्नाटक : IT टीम ने लोकसभा क्षेत्रों में कारोबारियों के यहां मारा छापा, अघोषित आय और संपत्ति की जांच शुरू

आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार को कर्नाटक के लोकसभा क्षेत्रों बेंगलुरू, हासन और मांड्या में कई कारोबारियों के यहां छापे मारे...

आयकर विभाग (Photo Credit- Wikimedia Commons)

बेंगलुरू:  आयकर विभाग (Income Tax) की टीमों ने मंगलवार को कर्नाटक के लोकसभा क्षेत्रों बेंगलुरू, हासन और मांड्या में कई कारोबारियों के यहां छापे मारे. अघोषित आय और संपत्ति पर कर चोरी की विश्वसनीय सूचना के बाद छापेमारी की गई. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा, "मंगलवार को की जा रही तलाशी विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर आधारित है कि कुछ कारोबारियों ने कर चोरी करने के लिए आय का खुलासा नहीं किया है और उनके पास अघोषित संपत्ति है."

हासन में पांच आवासों और मांड्या व बेंगलुरू में एक-एक आवास पर छापेमारी जारी है. छापे की यक कार्रवाई ऐसे समय में की गई है, जब इत्तेफाक से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार का अंतिम दिन है. मतदान 18 अप्रैल को होना है.

यह भी पढ़ें: एच.डी.कुमारस्वामी ने आयकर विभाग की छापेमारी को बताया ‘बदले की राजनीति’

बयान में कहा गया है कि हमारे तलाशी अभियान के तहत उन लोगों के यहां छापेमारी की गई है, जो गैर-करदाता अचल संपत्ति, खदान और पत्थर को क्रश करने, सरकारी अनुबंधों को निष्पादित करने, पेट्रोल बंक चलाने और मिलों और सहकारी बैंकों के प्रबंधन में लगे हुए हैं. बयान में कहा गया है, "ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें काला धन पैदा होता है."

Share Now

\