लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सहारनपुर के उम्मीदवार इमरान मसूद (Imran Masood) पर जमकर निशाना साधा. रविवार को सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने राहुल गांधी को मैन विदाउट ब्रेन बताया तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर से जोड़ दिया.
लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की पहली रैली में सीएम योगी ने कहा ''पाकिस्तान के अंदर एक आतंकवादी है अजहर मसूद, आपने ओसामा बिन लादेन का नाम सुना ही होगा. जैसे ओसामा, बिन मौत मारा गया था, वैसे ही अजहर मसूद भी मारा जाएगा. आपके सहारनपुर में भी अजहर मसूद का एक दामाद आ गया है, जो उसी की भाषा बोलता है.''
उन्होंने कहा ''इस चुनाव में आपको तय करना है कि अजहर मसूद की भाषा बोलने वाला व्यक्ति चुनाव जीतेगा या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक सिपहसलार के रूप में सहारनपुर के समग्र विकास और सुरक्षा के नायक के रूप में राघव लखन पाल आगे बढ़ेंगे.''
UP CM in Saharanpur: Saharanpur also has one son-in-law of Azhar Masood, who speaks in his language. You have to decide whether a person who speaks in Azhar Masood's language will win the polls or a BJP leader Raghav Lakhanpal will win the elections in Saharanpur. (24.03) pic.twitter.com/B4t4DTGBT7
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2019
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी मैन विदाउट ब्रेन हैं. उन्हें लगता है कि गन्ना पेड़ पर लटकता है. अमेठी में जाकर कहते हैं कि चीनी के पेड़ लगा देंगे. इन्हें मंदिर में बैठना नहीं आता. उन्होंने कहा कि हमने अमेठी में विकास किया है. इस बार चुनाव में भ्रष्टाचारी हारेंगे। इस बार देश विरोधी ताकतों की हार होगी."
राजनीति के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी. जबकि मतदान 11 अप्रैल को होगा. इस चरण में कुल 8 सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.