Lok Sabha Election 2019: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- सत्ताधारी पार्टी क्यों काट रही सांसदों का टिकट

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव (Photo Credit- ANI)

लखनऊ:  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी द्वारा सांसदों के टिकट काटे जाने की खबरों पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, "विकास पूछ रहा है.. सत्ताधारी दल अपने अधिकांश सांसदों को फिर से टिकट क्यों नहीं दे रहा है? इसका मतलब उन्होंने मान ही लिया है कि वो फेल हो चुके हैं. ये फार्मूला टीम पर ही नहीं कप्तान पर भी लागू होना चाहिए."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मायावती के बाद अखिलेश का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- बीजेपी को हराने के लिए हम काफी

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी में मौजूदा सांसदों में से कुछ लोगों टिकट काटे जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि ऐसे दो दर्जन से अधिक सांसद हैं जिनके टिकट काटे जा सकते हैं. हलांकि, अभी पार्टी की ओर ऐसी कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की गई है और न ही कोई चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

Share Now

\