लोकसभा चुनाव 2019: अखिलेश यादव और मायावती ने जनता से की मतदान करने की अपील
मायावती और अखिलेश यादव (Photo Credit- PTI)

लखनऊ:  लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) मुखिया मायावती ने मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. अखिलेश यादव ने गुरूवार को ट्वीट किया, "आज 'महापरिवर्तन' की प्रक्रिया का पहला चरण है.

इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए उन सबको घर से बाहर आकर अपना अधिकार इस्तेमाल करना चाहिए, जो अपने देश और अपने परिवार के भविष्य के लिए स्वस्थ लोकतंत्र, सशक्त संविधान और भाईचारे को बचाए और बनाए रखना चाहते हैं. आज आपको देश पुकार रहा है."

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में जनता से मतदान के लिए की अपील

मायावती ने ट्वीट किया, "सभी मतदाताओं से अपील है कि वे देश व जनहित में 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' की सरकार बनाने हेतु अपना वोट डालने के लिए अपने-अपने पोलिंग बूथों पर समय से जरूर जाएं."