असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के ध्यान पर ली चुटकी,कहा- राजा की तरह दर्शन देने के लिए प्रकट हुए

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने ट्वीट में लिखा, तीन चीजें है. पहला यह कि एक राजा की तरह दर्शन देने के लिए प्रकट हुए. दूसरी चीज यह कि फोटोग्राफर के साथ ध्यान लगाने बैठे और तीसरी चीज यह कि ध्यान भी चश्मे में लगाते दिख रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिए मतदान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की गुफा में ध्यान लगाने और बद्रीनाथ में पूजा-पाठ के के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर चुटकी ली है. केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में रुद्राभिषेक किया तो मंदिर की परिक्रमा भी की और दोपहर बाद करीब दो बजे वह साधना के लिए एकांत स्थल, मंदिर से 1.5 किलोमीटर दूर ध्यान गुफा में चले गए.

ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने ट्वीट में लिखा, तीन चीजें है. पहला यह कि एक राजा की तरह दर्शन देने के लिए प्रकट हुए. दूसरी चीज यह कि फोटोग्राफर के साथ ध्यान लगाने बैठे और तीसरी चीज यह कि ध्यान भी चश्मे में लगाते दिख रहे हैं. ओवैसी (Asaduddin Owaisi) यहीं नहीं रुके और ट्वीट में आगे लिखा, एक बार एक्स ने वाई से कहा, भाई तुम चश्मा पहनकर क्यों सोते हो, तो वाई ने जवाब दिया, भाई ऐनक नाल (पहनकर) सपने बिल्कुल साफ दिखते हैं.

गौरतलब है कि अक्सर अपनी पोशाक को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) केदारनाथ में भी खास अंदाज में नजर आए. उन्होंने पहाड़ी ध्यूंखा (एक खास तरह का लंबा चोंगे जैसा कुर्ता) पहन उस पर केसरिया रंग का पटका बांधा हुआ था. बताना चाहते है कि यह केदारघाटी का पारंपरिक पहनावा है, जिसका प्रचलन वक्त के साथ कम होता जा रहा है.

Share Now

\