भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Professional Examination Board) घोटाले के आरोपी डॉ. गुलाब सिंह किरार का भी नाम है. कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में 36वें नंबर पर डॉ. गुलाब सिंह किरार का नाम है. किरार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
किरार के कांग्रेस में शामिल होने पर भी कई तरह के सवाल उठे थे, क्योंकि उनका नाम व्यापमं घोटाले में आया था. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने व्यापमं घोटाले को जोरशोर से उठाया था और गुलाब सिंह किरार को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमले बोले थे.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: जानिए पोस्टल बैलट क्या है, बिना मतदान केंद्र गए ये लोग डाल सकते अपना वोट
किरार की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी नजदीकियां होने का आरोप लगाया था. बाद में किरार भाजपा से निलंबित कर दिए गए थे. विधानसभा चुनाव के दौरान किरार कांग्रेस में शामिल हो गए और अब लोकसभा चुनाव के स्टार प्रचारक की सूची में उनका नाम है.