आइए दोस्ती को और मजबूत करें...PM शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश आने का दिया न्योता,

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश आने का न्योता दिया है. उनका मानना है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच मौजूद दोस्ताना रिश्ते और मजबूत होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की. इसके बाद दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस बयान जारी किया. पीएम शेख हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश आने का न्योता दिया है. उनका मानना है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच मौजूद दोस्ताना रिश्ते और मजबूत होंगे.

पीएम शेख हसीना ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांग्लादेश आने के लिए आमंत्रित करती हूं ताकि हम दोनों देशों के बीच दोस्ताना रिश्तों को और मजबूत कर सकें."

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में हम 10 बार मिल चुके हैं, लेकिन आज की मुलाकात खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना हमारे तीसरे कार्यकाल में हमारी पहली राजकीय अतिथि हैं. उन्होंने कहा कि हम नए विजन के साथ आगे बढ़ेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ संबंधों को भारत प्राथमिकता देता है. बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन के संगम पर स्थित है. पिछले एक साल में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार शुरू हो गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइन पूरी हो चुकी है. भारतीय ग्रिड के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को बिजली का निर्यात ऊर्जा क्षेत्र में उप-क्षेत्रीय सहयोग का पहला उदाहरण बन चुका है. उन्होंने कहा कि केवल एक साल में इतने सारे क्षेत्रों में इतनी बड़ी पहल को लागू करना दोनों देशों के संबंधों की गति और पैमाने को दर्शाता है.

Share Now

\