LAHDC-Leh Election Results 2020: लेह हिल काउंसिल चुनाव के 26 सीटों में अब तक BJP की 10 सीटों पर जीत, गिनती जारी
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC), लेह चुनाव 23 अक्टूबर को संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती हो रही हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार 26 पर हुए चुनाव में कुछ सीटों के नतीजे आने लगे हैं. जिसमें अभी तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) 10 सीटों पर जीत हासिल की हैं. वहीं बाकी सीटों पर अभी गिनती चालू हैं.
LAHDC-Leh Election Results 2020: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) लेह चुनाव 23 अक्टूबर को संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती हो रही हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार 26 सीटों पर हुए चुनाव में कुछ सीटों के नतीजे आने लगे हैं. जिसमें अभी तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) 10 सीटों पर जीत हासिल की हैं. वहीं बाकी सीटों पर अभी गिनती चालू हैं.
वहीं इस चुनाव में काग्रेस को अब तक दो सीटों पर जीत मिल मिली हैं. इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार खाते खोलने पर कामयाब हुए हैं. अब तक दो निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली हैं. यानी 26 सीटों में 14 सीटों पर अब तक चुनाव परिणाम के नतीजे आ गए हैं. बाकी 12 सीटों पर नतीजे आने हैं. वहीं सुरक्षा के लिहाज से गिनती के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो जिन स्थानों पर वोटों की गिनती हो रही हैं सुरक्षा के इंतजाम किये हैं. यह भी पढ़े:- Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, ताबड़तोड़ नेता करेंगे रैलियां.
गौरतलब हो कि लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार यहां मतदान हुआ है. पहले कई पार्टियों ने इन चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था. लेकिन बाद में चुनाव कराने को लेकर फैसला हुआ. 23 अक्टूबर को मतदान पूरा हुआ था. जिसमें कुल 54 हजार से अधिक वोट डाले गए. यहां बीजेपी और कांग्रेस सभी 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.