नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर 64.06 फीसदी वोटिंग हुई. जिसके बाद 542 संसदीय सीटों पर कई राजनीतिक दलों और नेताओं की तकदीर ईवीएम में कैद हो गई. जिसका फैसला 23 मई को होगा. इससे पहले तमाम मीडिया संस्थानों ने जनता का मिजाज बताने के लिए रविवार शाम से एग्जिट पोल दिखाने शुरु किए. अधिकतर एग्जिट पोल में मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने के कयास लगाए गए है. वहीं इसके बाद कवि और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा.
यह भी पढ़े- मोदी सरकार फिर दोहराएगी इतिहास, पूर्ण बहुमत के साथ होगी सत्ता में वापसी, कांग्रेस पस्त!
कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट से मजाकिया लहजे में एग्जिट पोल प्रतिक्रिया देते हुए कई ट्विट किए. उन्होंने एग्जिट पोल पर किए पहले ट्वीट में लिखा, 'ये Exit Polls वाले भी बहुत बदमाश हैं. कम से कम 23 मई तक तो चैन से सोने देते ? शैतान कहीं के.'
ये #ExitPoll2019 वाले भी बहुत बदमाश है 😳 कम से कम 23 मई तक तो चैन से सोने देते 😍? शैतान कहीं के😂😂
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 19, 2019
इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए एक और ट्वीट में लिखा, 'इस Exit Poll 2019 के बाद 'चंद्राबाबू' को लग रहा होगा कि बेकार ही दिल्ली तक आकर 'चंदा बाबू' से मिले.'
इस #ExitPoll2019 के बाद “चंद्राबाबू” को लग रहा होगा कि बेकार ही दिल्ली तक आकर “चंदा बाबू” से मिले 😂😂🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 19, 2019
गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के 23 मई को नतीजे आने से पहले गैर-बीजेपी दलों के बीच एकजुटता बनाने बनाने की दिशा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने आप पार्टी प्रमुख केजरीवाल से शुक्रवार को मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गठबंधन की संभावनाओं को लेकर चर्चा हुई थी. जिसकों लेकर कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर अब निशाना साधा. दरअसल आज आए एक्जिट पोल में दिल्ली की एक भी संसदीय सीट आप को नहीं मिलने का दावा किया गया है. दिल्ली की सभी सात संसदीय सीटों पर बीजेपी की जीत होने का अनुमान लगाया गया है.