किशनगंज लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: आगे चल रहे JDU के महमूद अशरफ को कांग्रेस के मोहम्मद जावेद दे रहे कड़ी टक्कर
बिहार में दूसरे चरण यानी 18 अप्रैल को किशनगंज के अलावा बांका, कटिहार, भागलपुर और पूर्णिया सीट पर मतदान हुए थे.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के किशनगंज (Kishanganj) सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से जेडीयू के महमूद अशरफ (Mahmood Ashraf) और कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद (Mohammed Javed) मैदान में हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, महमूद अशरफ आगे चल रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार असरार-उल-हक कासमी ने जीत हासिल की थी. उन्होंने अपनी करीबी प्रतिद्वंदी बीजेपी के डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल को शिकस्त दी थी. हालांकि दिसंबर 2018 में किशनगंज से सांसद मौलाना असरार-उल-हक कासमी का निधन हो गया था. किशनगंज सीट मुस्लिम बहुल है. इस चुनाव में किशनगंज सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार महमूद अशरफ का सीधा मुकाबला कांग्रेस के कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद जावेद से होगा. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की कटिहार सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर को टक्कर दे पाएंगे JDU के दुलाल चंद गोस्वामी?
देखें वीडियो-
बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.