Lok Sabha Election 2024: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव, NSA के तहत असम की जेल में है बंद- VIDEO
Photo- X

Lok Sabha Election 2024: असम की जेल में बंद चरमपंथी अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर ने शुक्रवार को बताया कि उनका बेटा पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय संसदीय चुनाव लड़ेगा. इससे पहले बुधवार को अमृतपाल सिंह के कानूनी सलाहकार राजदेव सिंह खालसा ने भी दावा किया था कि ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख चुनाव लड़ेंगे.

अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका)लगाया गया है. वह अपने 9 सहयोगियों के साथ वर्तमान में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें: Amritpal Singh News: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की मां और चाचा समेत 3 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह लड़ेगा लोकसभा चुनाव

एक महीने से अधिक समय तक चली तलाश के बाद उसे पिछले साल 23 अप्रैल को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था. खालिस्तान समर्थक पिछले साल मार्च में वाहन बदलकर और हुलिया बदलकर जालंधर जिले में पुलिस की गिरफ्त से बच निकला था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)